Thursday, May 5, 2011

नायिका भेद

नायिका भेद
---------------
सुबह हुआ हो गयी काम में व्यस्त नायिका
नौकर,महरी, बीमारी से त्रस्त नायिका
बढती महंगाई ,खर्चे से   ग्रस्त नायिका
मन से ,तन से ,दोनों से ,अस्वस्थ नायिका
अच्छे दिन की आशा से ,आश्वस्त नायिका
शाम ढले तक हो जाती है पस्त   नायिका
मिला पति का प्यार हो गयी मस्त नायिका
रोज इसी ढर्रे की है अभ्यस्त  नायिका

मदन मोहन बहेती 'घोटू'

No comments:

Post a Comment