Monday, October 3, 2011

उस सर्दी की सुबह

उस सर्दी की सुबह
---------------------
सर्दी की देर सुबह,
जवान होती हुई कुनकुनी धूप'
अपने विकसते यौवन की ऊष्मा की,
 प्रखरता बिखरा रही थी
और सामनेवाली छत पर,
एक सद्यस्नाना सुमुखी,
अपने गीले बालों को
धूप में
सुखा रही थी
उसके श्यामल श्यामल केश,
उसके चन्द्र मुख पर,
कभी बादल से छाते थे,
कभी हट जाते थे
और रह रह कर'
उस छत पर,
पूनम के चाँद की छवि'
नज़र आ रही थी
पास की एक छत पर,
एक किशोर लड़का,
हाथों में लिए हुए किताब,
इधर उधर झांक रहा था
और दूसरी छत पर खड़ी,
जवान होती हुई लड़की को,
कनखियों से ताक रहा था
दूसरी छत पर,
रस्सी की तनी हुई तनी पर,
एक महिला,तनी तनी सी,
धुले हुए कपडे सुखा रही थी
हवा के प्रवाह से,
उसकी धुली हुई छोटी सी अंगिया,
बार बार उड़ कर गिर जाती थी,
और वह उसे,
सूखती साड़ी के नीचे दबा  रही थी
मै इन अद्भुत नजारों को,
देखने में मस्त था,
मगर घर के चौके से,
मक्की की रोटी और सरसों के साग की ,
सोंधी सोंधी खुशबू आ रही थी
मैंने आँखों का स्वाद छोड़ा,
और जिव्हा का स्वाद पाने के लिए,
रसोईघर की ओर दौड़ा

मदन मोहन बाहेती'घोटू'

No comments:

Post a Comment